प्रतिनिधि, कल्याणी.
रविवार सुबह कृष्णानगर कोतवाली थाना क्षेत्र के इटाला इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रिया विश्वास के रूप में हुई है, जो कक्षा नौ की छात्रा थी.
यह हादसा उस समय हुआ, जब वह अपने पिता के साथ स्कूल से लौटते हुए सड़क पार कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज रफ्तार से आती एक लॉरी ने रिया को कुचल दिया. हादसे के तुरंत बाद चालक और खलासी वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गये. आक्रोशित स्थानीय भीड़ ने लॉरी को घेरकर उसमें आग लगा दी. कुछ ही देर में लॉरी पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णानगर कोतवाली थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. दमकल विभाग की एक गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि लॉरी तेज रफ्तार में थी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रही थी, जिससे यह दुखद घटना घटी. क्षेत्र में फिलहाल तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पिकेटिंग शुरू कर दी है और चालाक व खलासी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेजा है और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है