22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तंत्र विद्या के नाम पर नाबालिग से अत्याचार, तांत्रिक गिरफ्तार

इस घटना से पूरे इलाके में जबरदस्त सनसनी और आक्रोश फैल गया.

हुगली. जिले के गोघाट ब्लॉक स्थित बाली पंचायत क्षेत्र में सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा के साथ तंत्र साधना के नाम पर यौन अत्याचार किये जाने के आरोप में आरोपी तांत्रिक प्रफुल्ल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से पूरे इलाके में जबरदस्त सनसनी और आक्रोश फैल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह प्रफुल्ल राय तंत्र साधना का बहाना बनाकर पीड़ित को एक सुनसान नदी किनारे ले गया. आरोप है कि वहां उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर उसके साथ घिनौना अत्याचार किया. होश में आने के बाद जब पीड़ित नाबालिग ने खुद को निर्वस्त्र हालत में पाया, तो वह मानसिक रूप से टूट गयी और उसने कई बार आत्महत्या की कोशिश की.

शुरुआत में समाज की बदनामी के डर से परिवार ने घटना को छुपा लिया, लेकिन हाल ही में जब आरोपी तांत्रिक ने दोबारा नाबालिग को शोषित करने की कोशिश की, तो वह साहस के साथ खड़ी हुई और पूरे मामले की जानकारी पड़ोसियों को दे दी. इसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे.

बाली पंचायत की प्रधान ने पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासियों को साथ लेकर गोघाट थाने में प्रफुल्ल राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रफुल्ल इससे पहले भी गांव की महिलाओं को परेशान करता था और अश्लील प्रस्ताव देता था. गुरुवार दोपहर को आरोपी प्रफुल्ल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी से ग्रामीणों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन पीड़िता की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel