बड़े भाई को बचाने आया छोटा भाई भी घायल
चुआडांगा बाजार में हुई घटना
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के चाकदाह थाना अंतर्गत चुआडांगा बाजार में पांच बदमाशों ने दुकान में घुसकर लॉटरी के एक विक्रेता को घायल कर दिया. लॉटरी विक्रेता को बचाने की कोशिश करने वाले उसके भाई पर भी हमला किया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाकदाह थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया है कि चुआडांगा बाजार में 40 वर्षीय शंकर रॉय की लॉटरी की दुकान है. हर दिन की तरह शुक्रवार को भी उन्होंने एक निश्चित समय पर दुकान खोली. कुछ देर बाद कथित तौर पर पांच बदमाशों ने दुकान पर हमला कर दिया.
आरोप है कि धारदार हथियारों से शंकर रॉय पर हमला किया गया. यह देखकर शंकर के भाई शिबू रॉय अपने बड़े भाई को बचाने के लिए दौड़ा. बदमाशों ने उसपर भी हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचते ही बदमाश इलाके से भाग गये. स्थानीय लोगों ने शंकर और शिबू को चाकदाह स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया. चाकदाह थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है