बैरकपुर. पानीहाटी के पार्थपुर इलाके में इलाके की एक पूजा कमेटी को लेकर हुए विवाद में कुछ बदमाशों ने गुरुवार को एक व्यक्ति के घर पर हमला किया. आरोप है कि घर के गैरेज में रखी बाइक और साइकिल को तोड़ दिया गया. घर की खिड़की को क्षतिग्रस्त किया गया. घटना का विरोध करने आये परिवार की महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. घटना से इलाके का उक्त परिवार दहशत में है. परिवार वाले सहमे हुए हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार के सदस्य राज कुमार गायन समेत उनके परिवार के सारे सदस्य डरे हुए है. राज कुमार गायन ने बताया कि पूजा कमेटी को लेकर एक विवाद चल रहा है. बहुत दिनों से गायेन परिवार के लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. उनका आरोप है कि कुछ बाहरी बदमाशों के सहारे घर पर बांस और डंडों से हमला किया गया. घर के गैरेज में रखी बाइक और साइकिल में तोड़फोड़ की गयी. साथ ही बदमाशों ने घर की खिड़कियां और दरवाजे भी तोड़ दिये. बदमाशों को रोकने की कोशिश करने आयी महिलाओं से दुर्व्यवहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है