कोलकाता. जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी थाना अंतर्गत बौल बाड़ी इलाके के एक मकान में स्थित दो एटीएम को तोड़कर बदमाश तकरीबन 54 लाख रुपये लेकर फरार हो गये, शुक्रवार रात घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तकरीबन 40 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे बैकुंठपुर के जंगल में लापता हो गये. पुलिस ने कार बरामद कर ली है. कार पर नंबर प्लेट और काफी संख्या में हैंडग्लव्स मिले हैं. शनिवार को खबर लिखे जाने तक वन विभाग की मदद से पुलिस ने जंगल को घेर लिया था. सिलीगुड़ी पुलिस की मदद से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. ड्रोन की भी मदद ली जा रही थी. लुटेरों की कार में दिल्ली पुलिस की टोपी मिली है. माना जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए यह टोपी रखी गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है