22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता शख्स का मिला शव पत्नी पर हत्या का आरोप

13 मई से लापता था युवक, 22 जून को हुई हत्या की पुष्टि

13 मई से लापता था युवक, 22 जून को हुई हत्या की पुष्टि हुगली. जिले के चंडीतला इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 36 वर्षीय रबीन रुईदास की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि रबीन की हत्या गले में रस्सी बांधकर की गयी और फिर उसके शव को टोटो में लादकर एक नलकूप में फेंक दिया गया. हुगली ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृषाणु राय ने जानकारी दी कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के पीछे घरेलू हिंसा के अलावा और कोई वजह तो नहीं थी. पत्नी पर करता था अत्याचार: पुलिस सूत्रों के अनुसार, रबीन रुईदास अक्सर नशे में अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. माना जा रहा है कि लगातार हो रहे घरेलू उत्पीड़न से परेशान होकर पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर यह कदम उठाया. रबीन की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 मई को दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद 22 जून को मृतक के बड़े भाई बाबलू रुईदास ने जंगीपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि रबीन की हत्या उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने की है और शव को ठिकाने लगा दिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. 22 जून को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी निशानदेही पर रविवार देर रात एक नलकूप से शव बरामद किया गया. शव को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. डीएनए जांच से होगी पुष्टि: एएसपी कृषाणु राय ने बताया कि शव की पहचान की पुष्टि और कानूनी प्रमाण के लिए डीएनए जांच करायी जायेगी. मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी तहकीकात कर रही है. यह मामला घरेलू हिंसा से उपजे घातक परिणाम का एक उदाहरण बन गया है, जिसने एक परिवार को बर्बादी की कगार पर ला खड़ा किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel