24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृत बच्ची के परिजनों से मिले विधायक हुमायूं कबीर

बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मोलंडी में मृत नाबालिग के परिवार से मिलने पहुंचे.

कल्याणी. बुधवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मोलंडी में मृत नाबालिग के परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतका तमन्ना खातून की मां और पिता से मुलाकात की. तमन्ना खातून की मां हुमायूं कबीर से बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं. बाद में विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि इस घटना के बारे में जानने के बाद वह मानसिक रूप से टूट गये हैं. मानसिक पीड़ा के कारण वह उनसे मिलने आये थे. मृतका की मां ने भी उस दिन की घटना को याद किया. तमन्ना की मां ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत की कि चुनाव जीतने के कारण ही माकपा समर्थित परिवारों पर हमले किये जा रहे हैं. उन्होंने पूर्व आइपीएस और वर्तमान विधायक हुमायूं कबीर से पुलिस की भूमिका के बारे में भी कई शिकायतें कीं. फिर जब विधायक हुमायूं कबीर एक लिफाफे में कुछ आर्थिक मदद देने लगे, तो मृतका की मां ने कहा कि वह आर्थिक मदद नहीं लेंगी. थोड़ी देर बात करने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वह नन्हीं तमन्ना की कब्र के पास दो पौधे लगायेंगे. पता चला है कि वह इसी उद्देश्य से तमन्ना की कब्र पर भी गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel