26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोचीपाड़ा : गला घोंटकर की गयी थी वृद्धा की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र में स्थित सर्पेंटाइन लेन में रहने वाली 76 वर्षीय वृद्धा नमिता पाल की हत्या रस्सी से गला घोंट कर की गयी थी.

संवाददाता, कोलकाता

मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र में स्थित सर्पेंटाइन लेन में रहने वाली 76 वर्षीय वृद्धा नमिता पाल की हत्या रस्सी से गला घोंट कर की गयी थी. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को यह जानकारी मिली है. वृद्धा घर में गर्दन में तौलिया लपेटे हुए पड़ी मिली थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने शुरू में पुलिस को बताया कि वृद्ध महिला की गर्दन में तौलिया लपेट कर गला घोंटकर हत्या की गयी है. गला घोंटने के दौरान वह फर्श पर गिर गयी. नतीजतन, उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी. मुंह से काफी खून भी निकला है. बुधवार को सुबह चार बजे से शाम चार बजे के बीच उसकी हत्या की गयी. पुलिस का कहना है कि अबतक की जांच में जो संकेत मिल रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भी हो सकता है कि पेंशन के पैसे लूटने के लिए नमिता पॉल की हत्या की गयी हो.

पुलिस का मानना है कि हत्यारा वृद्ध महिला से काफी परिचित है. इसी वजह से उसने उसे सुबह घर में घुसने दिया. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि वृद्ध महिला पिछले कुछ दिनों से घर के पुराने फर्नीचर को बेचने के लिए कई लोगों से संपर्क में थी. हो सकता है कि किसी व्यक्ति से फर्नीचर खरीदने के बहाने उसकी कहासुनी हुई हो, जिसके कारण उसकी हत्या की गयी हो. सर्पेंटाइन लेन के सीसीटीवी फुटेज में कम से कम एक की तस्वीर कैद हुई है, उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं. वृद्धा के हाथों से सोने की चूड़ियां चोरी होने की जानकारी मिली है, लेकिन गले में सोने की चेन थी. घर में भी तोड़फोड़ भी की गयी. नमिता पाल दो मंजिला मकान में अकेली रहती थीं. 2013 में उनके पति की मौत हो गयी थी. दो बेटों की भी कुछ सालों के अंदर हार्ट अटैक से मौत हो गयी. वृद्धा के पति पोर्ट ट्रस्ट के कर्मचारी थे. उनकी मौत के बाद पेंशन से करीब 25 हजार रुपये मिलते थे. वह पहली मंजिल पर रहती थीं. दूसरी मंजिल पर दो लड़कों के कमरे बंद थे. पुलिस ने बताया कि हत्यारे की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel