22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली : नदी तट पर बन रहा है आधुनिक जल पर्यटन केंद्र

राज्य सरकार के जलपथ परिवहन विभाग और चुंचुड़ा नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का औपचारिक शुभारंभ हो चुका है.

हुगली. जिले के चुंचुड़ा फेरीघाट से सटा लगभग 500 मीटर लंबा क्षेत्र अब जल्द ही एक आधुनिक जल पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होने जा रहा है. राज्य सरकार के जलपथ परिवहन विभाग और चुंचुड़ा नगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में इस महत्वाकांक्षी परियोजना का औपचारिक शुभारंभ हो चुका है. इस परियोजना के तहत हुगली नदी के किनारे एक सुंदर और व्यवस्थित वातावरण तैयार किया जायेगा, जिसमें रेस्टोरेंट, विश्रामगृह, बहुउद्देशीय विपणन केंद्र और बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क का निर्माण होगा. नगर प्रशासन का दावा है कि यह केवल एक पर्यटन स्थल नहीं होगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का एक सशक्त मंच भी बनेगा. चुंचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय ने बताया कि चुंचुड़ा के अलावा जिले के दो अन्य स्थानों पर भी इसी तरह की योजनाएं बनायी गयी हैं. उनका कहना है कि इन परियोजनाओं से आम लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ जीविका के अवसर भी मिलेंगे. वर्तमान में चुंचुड़ा और नैहाटी फेरीघाट अब एक साथ ””””बड़ो मां फेरीघाट”””” नाम से भी जाने जाते हैं और इन दोनों घाटों के बीच प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. नगरपालिका को विश्वास है कि यह नया पर्यटन केंद्र चुंचुड़ा आने वाले यात्रियों के लिए एक नया आकर्षण बनेगा. हाल ही में स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी की एक टीम ने चुंचुड़ा फेरीघाट का निरीक्षण किया है. नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सभासद जयदेव अधिकारी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुकानों का निर्माण होगा, जिससे भारी भीड़ जुटेगी. इस कारण, ठोस कचरा प्रबंधन की प्रभावी योजना पर प्रतिनिधियों ने विशेष ध्यान दिया है. परियोजना का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है, क्योंकि इंजीनियरों की टीम पहले ही स्थल का तकनीकी सर्वेक्षण कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel