कोलकाता. विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने सॉल्टलेक के एफडी ब्लॉक इलाके में एक आईटी संस्थान में काम करने वाली एक महिला से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राजा मंडल है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी फूल व्यवसायी है. वह लेकटाउन का रहनेवाला है. गुरुवार को उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला जब कम कर आपने अपने ऑफिस से घर लौट रही थी, तो इसी दौरान रास्ते में एफडी ब्लॉक में एक सुनसान इलाके में बाइक से पीछे से आते हुए आरोपी ने महिला से छेड़खानी की. उसके शोर मचाने पर आरोपी बाइक समेत फरार हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है