– पहले लोन से हासिल किये 18 हजार रुपये
कोलकाता. ट्रेन में सफर के दौरान एक युवती को अपनी बातों के जाल में फंसा कर एक जालसाज न पहले उसका विश्वास जीता फिर उससे आवश्यक दस्तावेज लेकर युवती को धोखाधड़ी का शिकार बनाया. घटना भवानीपुर इलाके के प्रिया नाथ मल्लिक रोड की है. शातिर आरोपी ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक का उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर न केवल युवती को नौकरी का झांसा दिया, बल्कि उसके मूल दस्तावेज लेकर उसके नाम पर कर्ज के आवेदन कर दिये. इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित युवती ने भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला : पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि एक जुलाई 2025 को वह ओडिशा के जलेश्वर से कोलकाता के संतरागाछी लौट रही थी. ट्रेन में उनकी मुलाकात अभिजीत साहा नामक व्यक्ति से हुई. उसने खुद को एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी बताया. पीड़िता का आरोप है कि, धीरे-धीरे वह व्यक्ति उससे और उसके परिवार के सदस्यों से घुलमिल गया. इसके बाद उनके घर तक आना-जाना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद आरोपी ने युवती को एसबीआइ में नौकरी दिलाने का लालच दिया और एसबीआइ के लेटरहेड पर तैयार फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाए. इसके बाद युवती से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, अंक तालिकाएं जैसे मूल दस्तावेज ले लिए और कहा कि ये इंटरव्यू के लिए आवश्यक है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
16 जुलाई 2025 को आरोपी ने मार्बल बॉक्स नामक स्थान पर ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया. पीड़िता का आरोप है कि, इंटरव्यू के दौरान उसने यह बहाना बनाया कि उसका खाता कुछ तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा है, और उसके पिता आर.एन. टैगोर अस्पताल में भर्ती हैं. उसने युवती से उसका बैंक खाता नंबर मांगा. उसी दिन उक्त खाते में 18 हजार रुपये जमा हुए. आरोपी ने युवती से कहा कि उसमें से 9 हजार वह ऑनलाइन वॉलेट के माध्यम से एक खाते में भेज दे, पीड़िता ने भेज भी दिया. शेष रुपए आरोपी ने एटीएम कार्ड का उपयोग कर निकाल लिया. 17 जुलाई 2025 को आरोपी युवती का लैपटॉप और एटीएम कार्ड लेकर चला गया और उसके बाद से संपर्क पूरी तरह से तोड़ लिया.
जाली दस्तावेजों से लिए कर्ज के आवेदन
बाद में युवती को पता चला कि आरोपी ने उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कई कर्ज के लिए आवेदन किया है. उसके खाते में जमा हुए 18 हजार उसी के नाम पर लिये गये कर्ज के रुपये थे. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है