28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण बंगाल में भी मॉनसून ने दी दस्तक आइएमडी ने दी भारी बारिश की चेतावनी

राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बुधवार को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जबकि उत्तरी जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है.

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने मंगलवार को दक्षिण बंगाल में भी दस्तक दे दी. मॉनसून उत्तर बंगाल में पहले ही पहुंच चुका था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आइएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और राज्य में गंगा नदी के आसपास के इलाकों के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और अधिक प्रभावी हो सकता है. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, इन मौसमी परिस्थितियों के चलते राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मछुआरों को 19 जून तक बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है.

आइएमडी के अनुसार, राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बुधवार को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जबकि उत्तरी जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है.

कहां कितनी बारिश हुई

राज्य में पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 59.2 मिमी बारिश हावड़ा जिले के उलुबेरिया में दर्ज की गयी. कोलकाता में 19.2 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. अन्य स्थानों में बांकुड़ा में 48.8 मिमी, दीघा में 44.9 मिमी, डायमंड हार्बर में 41 मिमी, बर्दवान में 42.7 मिमी और आसनसोल में 40 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

कहां कितनी बारिश हुई

राज्य में पिछले 24 घंटे में सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 59.2 मिमी बारिश हावड़ा जिले के उलुबेरिया में दर्ज की गयी. कोलकाता में 19.2 मिमी वर्षा दर्ज की गयी. अन्य स्थानों में बांकुड़ा में 48.8 मिमी, दीघा में 44.9 मिमी, डायमंड हार्बर में 41 मिमी, बर्दवान में 42.7 मिमी और आसनसोल में 40 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel