26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक प्रवेश : सीयू बनी छात्रों की पहली पसंद

राज्य के कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए इस वर्ष केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को मिले हैं. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक विश्वविद्यालय को कुल 6,47,587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि राज्य के 17 विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है.

कोलकाता.

राज्य के कॉलेजों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए इस वर्ष केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को मिले हैं. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, अब तक विश्वविद्यालय को कुल 6,47,587 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कि राज्य के 17 विश्वविद्यालयों में सबसे अधिक है.

राज्यभर के 460 महाविद्यालयों में फैले 17 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत 7,229 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक कुल 19,36,329 आवेदन आये हैं. अकेले कलकत्ता विश्वविद्यालय को कुल आवेदनों में से एक-तिहाई से अधिक प्राप्त हुए हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि कलकत्ता विश्वविद्यालय अभी भी राज्य के छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय शैक्षणिक संस्थान बना हुआ है.

कुछ विश्वविद्यालयों को कम आवेदन मिलने पर सवाल भी उठ रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि डायमंड हार्बर वूमेन यूनिवर्सिटी और संस्कृत कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी के पास कोई संबद्ध कॉलेज नहीं हैं और ये स्वतंत्र संस्थान हैं, इसलिए इनका आवेदन आंकड़ा कम है.

कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आवेदन की संख्या इसलिए भी अधिक हुई है, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि एक जुलाई से बढ़ा कर 15 जुलाई कर दी गयी है. इस निर्णय के चलते लगभग 20,000 नये छात्रों ने पंजीकरण कराया और कुल 1.1 लाख अतिरिक्त आवेदन जमा हुए हैं. एक जुलाई तक जहां 3,25,342 छात्रों ने 18,24,914 आवेदन जमा किये थे, वहीं 10 जुलाई तक यह संख्या बढ़कर 3,41,000 छात्रों और 19,36,329 आवेदनों तक पहुंच गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel