कोलकाता.
राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने सोमवार को विधानसभा सदन में मां कैंटीन से संबंधित आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अब तक सात करोड़ से अधिक लोगों ने मां कैंटीन से भोजन किया है. राज्य सरकार इस परियोजना पर पहले ही 128 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. मंत्री फिरहाद हकीम ने विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस कैंटीन की घोषणा की थी. इस परियोजना की मांग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस कैंटीन की गुणवत्ता और सेवाओं का विस्तार किया जायेगा. 75 प्रतिशत निकायों में जलापूर्ति की समस्या नहीं : वहीं, सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के संबंध में पूछे गये प्रश्न के जवाब में मंत्री फिरहाद हकीम ने दावा करते हुए कहा कि राज्य के 75 प्रतिशत निकायों में जलापूर्ति की कोई समस्या नहीं है. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि जिस मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है, उसे रोका जाना चाहिए और इस पानी को उन क्षेत्रों में आपूर्ति करनी चाहिए, जहां अब तक पानी उपलब्ध नहीं है. मंत्री ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर अधिक पानी पाने के लिए नल तोड़े जा रहे हैं, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है