कोलकाता.
राज्य में फर्जी राशन कार्ड को लगातार चिन्हित कर उन्हें रद्द किया जा रहा है. इस बीच वर्ष 2021 से अब तक एक करोड़ 24 लाख फर्जी राशन कार्ड को रद्द किये गये हैं. यह जानकारी राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष ने गुरुवार विधानसभा में दी. वह विधानसभा सत्र में प्रश्न काल के दौरान पूछे गये एक सवाल की जवाब में दी. मंत्री ने बताया कि राज्य में मारे गये लोगों के करीब 73 लाख 85 हजार राशन कार्ड रद्द किये गये हैं. उन्होंने सदन को बताया कि राज्य में आठ करोड़ 63 लाख डिजिटल राशन कार्ड है. इनमें से आठ करोड़ 51 लाख राश कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है. यहां 99.98 फीसदी राशन कार्ड आधर से लिंक हो चुके हैं. इसके साथ ही सदन को उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल सात करोड़ 20 लाख लोग दुआरे सरकार राशन का लाभ उठा रहे हैं. वहीं 16 लाख 96 हजार परिवार अंत्योदय योजना से जुड़े हुए हैं.नयी राशन दुकानों के लिए 1312 लाइसेंस जारी : मंत्री रथिन घोष ने सदन की कार्यवाही के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि राज्य में 4380 नये राशन दुकान को खोले जायेंगे. इसके लिए आवेदन भी आ चुके हैं. राशन दुकान खोलने के लिए इस बीच 1312 लाइसेंस जारी किये गये हैं. वहीं 1950 आवेदनों की जांच की जा रही है. जबकि 1118 आवेदनों की जांच प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.राशन की चोरी रोकने के लिए सरकार की अनोखी पहल : मंत्री ने बताया कि राज्य में आपूर्ति वाले राशन की चोरी के मामलों में काफी कमी आयी है. इसे और कम करने के लिए धान खरीदने से लेकर राइस मिल से चावल को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर तक पहुंचाने वाले वाहन को जीपीएस से लैस किया जायेगा. ताकि, रास्ते में चावल की चोरी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है