हावड़ा. दासनगर थाना क्षेत्र के बालटिकुड़ी इलाके में अपने आठ साल के बेटे के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाली संगीता सिंह को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह पहले मामले में पुलिस हिरासत में थी. घोला थाने की पुलिस दासनगर पहुंची और संगीता को पिछले साल मई में दर्ज अपहरण के एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि शनिवार दोपहर को संगीता सिंह ने दिन-दहाड़े अपने आठ साल के बेटे के अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया और संगीता के बयानों पर पुलिस को शुरू से ही शक था. रविवार को पुलिस ने बच्चे को दक्षिणेश्वर में संगीता के एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिया. संगीता ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उसे चोरी के एक मामले में फंसा दिया था, और उन लोगों से बदला लेने के लिए ही उसने अपने बच्चे के अपहरण की यह साजिश रची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है