सांसद की चिकित्सा दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में चल रही है कोलकाता. भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली को बेचैनी की शिकायत के बाद अलीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है. सांसद की चिकित्सा दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में चल रही है, जहां उन्हें शनिवार को भर्ती कराया गया था. रविवार को अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन के अनुसार कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गांगुली (63) को शनिवार को उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जांच से ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सेप्सिस’ के साथ ही ‘पैंक्रिएटाइटिस’ होने का संकेत मिला है. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि फिलहाल सांसद की चिकित्सा आइसीयू में चल रही है. वह गहन निगरानी में हैं और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी स्थिति का समग्र और समन्वित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक बहु-विषयक चिकित्सा बोर्ड का गठन किया गया है. बता दें कि, श्री गांगुली ने पिछले साल मार्च में कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में भाजपा में शामिल हो गये थे. उन्होंने 2024 के आम चुनावों में राज्य की तमलुक लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है