22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद अभिजीत गांगुली को एम्स- दिल्ली ले जाया गया

भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली ले जाया गया. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

संवाददाता, कोलकाता

भाजपा सांसद अभिजीत गांगुली को बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को दिल्ली ले जाया गया. उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें एयर लिफ्ट कर कोलकाता से दिल्ली ले जाया गया. यह जानकारी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है. यहां उनकी चिकित्सा अलीपुर स्थित वुडलैंड्स हॉस्पिटल में चल रही थी.

गौरतलब है कि कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सेप्सिस के साथ तीव्र अग्नाशयशोथ की समस्या से पीड़ित होने का पता चला है. अभिजीत गांगुली (63) का शनिवार रात से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अस्पताल से अभिजीत गांगुली के साथ एक मेडिकल टीम को भी भेजा गया है. सांसद की तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाने का फैसला किया गया. डॉक्टरों की सलाह पर भाजपा सांसद गुरुवार शाम करीब 4 बजे कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुए.

तामलुक से भाजपा सांसद और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली 14 जून को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराये गये थे. उन्हें पेट में तेज दर्द और उल्टी की समस्या पर यहां भर्ती कराया गया था. उनकी चिकित्सा आइसीयू में चल रही थी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उनकी हालत और बिगड़ गयी थी. ऐसे में उनके परिजनों और मेडिकल बोर्ड की सलाह पर सांसद को दिल्ले के एम्स में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया.

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा: हमें लगा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. इसलिए हमने उन्हें बेहतर इलाज के लिए नयी दिल्ली ले जाने का फैसला किया. वहां उन्हें उन्नत उपचार मिलेगा. श्री गांगुली के एक रिश्तेदार ने कहा कि उन्हें स्थानांतरित करने का निर्णय बुधवार रात को लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel