22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद सौगत रॉय को एक्यूट डिलीरियम की समस्या

अस्पताल ने कहा, ‘‘रॉय को उनींदापन, बार-बार गिरने, बोलचाल में अस्पष्टता, कमर दर्द और शरीर में पोटैशियम की अधिकता के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कोलकाता. कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय को ‘एक्यूट डिलीरियम’ (तीव्र भ्रम) की समस्या होने का पता चला है. अस्पताल ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी. ‘एक्यूट डिलीरियम’ एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें व्यक्ति अचानक से असामान्य व्यवहार करने लगता है जैसे कि बातें समझ में न आना, समय और स्थान का ज्ञान खो देना, बातें उलझा कर बोलना या आसपास की चीज़ों को लेकर भ्रमित होना. यह स्थिति कुछ घंटों से लेकर कुछ दिन तक रह सकती है. रॉय (77) को बेचैनी की शिकायत के बाद 22 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने कहा, ‘‘रॉय को उनींदापन, बार-बार गिरने, बोलचाल में अस्पष्टता, कमर दर्द और शरीर में पोटैशियम की अधिकता के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उनमें वर्निके एन्सेफालोपैथी के कारण ‘एक्यूट डिलीरियम’ की समस्या होने का पता चला है.’’ ‘वर्निक एन्सेफैलोपैथी’ तंत्रिका संबंधी गंभीर स्थिति है, जो मुख्य रूप से विटामिन बी1 (थायमिन) की कमी के कारण होती है. बयान में कहा गया, ‘‘तृणमूल सांसद को निम्न श्वास नलिका में संक्रमण, सेरेब्रल अट्रोफी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हैं. वर्तमान में मरीज उनींदा है, लेकिन उसे जगाया जा सकता है. उनके अन्य महत्वपूर्ण अंग सही तरीके से कार्य कर रहे हैं.’’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel