22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्ता : व्यापारी से 21.31 लाख की ठगी

रायपुर से असम तेल से भरा टैंकर भेजने की कोशिश करते समय कोलकाता के एक व्यापारी को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा. उसके ड्राइवर पर करीब 21 लाख रुपये मूल्य के तेल से भरा टैंकर लेकर गायब होने का आरोप लगा है. व्यवसायी ने टैंकर चालक, मूल मालिक और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मध्य कोलकाता के पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

कोलकाता

. रायपुर से असम तेल से भरा टैंकर भेजने की कोशिश करते समय कोलकाता के एक व्यापारी को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा. उसके ड्राइवर पर करीब 21 लाख रुपये मूल्य के तेल से भरा टैंकर लेकर गायब होने का आरोप लगा है. व्यवसायी ने टैंकर चालक, मूल मालिक और एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ मध्य कोलकाता के पोस्ता थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने बताया कि पोस्ता के कॉटन स्ट्रीट निवासी एक व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे असम में तेल आपूर्ति करने का ठेका मिला था. उन्होंने इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के जीबी नगर स्थित एक तेल आपूर्तिकर्ता से संपर्क किया. इसके बाद यूपी के तेज आपूर्तिकर्ता के जरिये पीड़ित व्यापारी का संपर्क मुंबई के एक व्यापारी से हुआ. मुंबई के तेज आपूर्तिकर्ता व्यापारी ने उन्हें बताया कि उनका एक तेल टैंकर छत्तीसगढ़ के रायपुर जायेगा. उनके वाहन में रायपुर में ईंधन भरा जायेगा. वहां से वाहन उत्तर बंगाल होते हुए असम में कहे गये स्थान पर पहुंचा दिया जायेगा. इसके लिए 21 लाख 31 हजार रुपये अग्रिम राशि भी का भुगतान करना होगा. पीड़ित ने उक्त राशि का भुगतान कर दिया.

पीड़ित का आरोप है कि तेल टैंकर के चालक मोहम्मद शरीफ से कोलकाता के पीड़ित व्यापारी ने फोन पर संपर्क किया. 21 मार्च को शरीफ ने बताया कि रायपुर में टैंकर में 34,000 किलो तेल लोड किया गया है. वह उक्त टैंकर को रायपुर से असम के लिए लेकर रवाना हो रहा है.

पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि टैंकर को दस दिनों के भीतर अपने गंतव्य तक पहुंचना था. इस दौरान ड्राइवर शरीफ ने कई बार व्यापारी से बात की गयी, लेकिन 10 दिन बाद भी टैंकर असम में गंतव्य स्थल तक नहीं पहुंच पाया. इसके बाद वह ड्राइवर शरीफ से फोन पर बात भी नहीं कर पा रहे थे. जब कोलकाता के पीड़ित व्यापारी ने टैंकर के मालिक और ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क किया, वहां भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसने स्वयं उन सड़कों पर स्थित टोल प्लाजा से संपर्क किया, जहां से होकर टैंकर रायपुर से असम गया था. आखिरी बार टैंकर को असम से 177 किलोमीटर दूर असम के गलिया टोल गेट पर देखा गया था, लेकिन तब से इसका पता नहीं चला है. व्यवसायी ने पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चालक टैंकर लेकर भाग गया है. उसने टैंकर का तेल अवैध रूप से बेचा दिया है. व्यापारी का यहां तक आरोप है कि इसमें टैंकर मालिक और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की भी मिलीभगत दिख रही है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel