लोगों को किया जा रहा जागरूक
संवाददाता, हावड़ा.
बारिश शुरू होने के बाद डेंगू को लेकर हावड़ा नगर निगम की चिंता बढ़ गयी है. डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए निगम लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन पिछले छह महीने में डेंगू मरीजों की संख्या पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक है. बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने में अब तक 80 लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं. यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है, क्योंकि इस मौसम में डेंगू के मच्छर अधिक पनपते हैं. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि इस मौसम में डेंगू होने के आसार अधिक होते हैं, इसलिए अभी सजग रहने विशेष जरूरत हैं. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों को वे अलग-अलग माध्यम से सचेत कर रहे हैं, लेकिन लोगों को भी यह ख्याल रखना होगा कि घर के अंदर और छत पर पानी जमा नहीं हो. उन्होंने कहा कि इसके अलावा निगम की ओर से उन मकान मालिकों को नोटिस दिया जायेगा जो अपना घर बंद करके दूसरे जगहों पर शिफ्ट हो गये हैं. अगर वे अपना घर और गार्डेन साफ नहीं करते हैं, तो निगम कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है