13 के खिलाफ मामला दर्ज एक व्यक्ति हिरासत में
संवाददाता, बारुईपुर.
दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना क्षेत्र के बुईचबाटी इलाके में अड्डा जमाकर शराब पीने समेत असामाजिक कार्यों का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी.
घटना के बाद बदमाशों ने इलाके में बमबाजी की. रविवार रात के बाद सोमवार सुबह भी बदमाशों ने इलाके में लोगों के घरों में घुसकर उन्हें मारा-पीटा. घटना में कुल पांच लोग घायल हो गये हैं. उन्हें पहले नीमपीठ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें बारुईपुर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. सोमवार सुबह से ही इलाके में तनाव है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम सायम खान (30) है. रात के अंधेरे में पास के रूपनगर ग्राम के कई लोग बुईचबाटी के बेलेचंडी ग्राम में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे.
इस दौरान यूसुफ खान और सायम खान समेत इलाके के लोगों ने इसका विरोध किया. इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट हो गयी. आरोपियों ने कथित तौर पर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. युसुफ और सायम गंभीर रूप से घायल हो गये. आरोप है कि बदमाशों ने इलाके में लोगों के घरों के अंदर भी घुसकर हमले किये. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. हमले में जख्मी सायम को अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
आरोप है कि सोमवार की सुबह भी आरोपियों ने फिर से इलाके में हमला किया. घर में घुसकर लोगों को बुरी तरह पीटा गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहम्मद कुतुबुद्दीन और उसके गिरोह के लोगों ने हमला किया है.
घटना को लेकर बकुलतला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. युवक के मौत की खबर फैलते ही सोमवार सुबह से ही इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची बकुलतला थाने की पुलिस के आश्वासन बाद लोगों ने अवरोध हटाया. पुलिस का कहना है कि 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है