खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी बीडीओ कार्यालय के अकाउंटेंट व हेड क्लर्क का शव किराये के मकान से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. गर्दन से गाल तक गहरे जख्म के निशान थे. पूरा शरीर खून से लथपथ पाया गया. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बीडीओ कार्यालय के अकाउंटेंट की हत्या क्यों की गयी होगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवक का नाम अभिषेक गंगोपाध्याय है. उम्र 38 वर्ष है. घर मेदिनीपुर शहर में है. वह काम के सिलसिले में केशियारी में रहता था. मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे किराये के मकान से उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ. सहकर्मियों का कहना है कि अभिषेक सोमवार को भी ऑफिस आया था. काम के बाद वह घर लौट गया. उसके बाद क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता. पुलिस का शुरुआती आकलन है कि अभिषेक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है. जांच के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केशियारी बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी की अस्वाभाविक मौत की जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है