23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुर्शिदाबाद : भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत

मुर्शिदाबाद के कांदी थाना क्षेत्र के गोकर्ण पॉवर हाउस मोड़ के पास रविवार सुबह कांदी-बहरमपुर राजमार्ग पर एक डंपर और ट्रेकर में भिड़ंत हो गयी. हादसे में ट्रेकर में सवार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये.

बीरभूम में पुण्यस्नान कर ट्रेकर में सवार होकर हरिहरपाड़ा लौट रहा था पुण्यार्थियों का दल, कांदी में डंपर से हुई भिड़ंत

संवाददाता, कोलकाता

मुर्शिदाबाद के कांदी थाना क्षेत्र के गोकर्ण पॉवर हाउस मोड़ के पास रविवार सुबह कांदी-बहरमपुर राजमार्ग पर एक डंपर और ट्रेकर में भिड़ंत हो गयी. हादसे में ट्रेकर में सवार चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बीरभूम के कांकसा में जयदेव केंदुली मेले के दौरान अजय नदी में ‘बेले पुण्य स्नान’ करके पुण्यार्थियों का एक दल ट्रेकर में सवार होकर मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना क्षेत्र के रुकुनपुर इलाके में लौट रहा था. ट्रेकर में चालक को मिलाकर करीब 20 लोग सवार थे. गोकर्ण पॉवर हाउस मोड़ के पास कांदी-बहरमपुर राजमार्ग से गुजरने के दौरान एक डंपर के साथ ट्रेकर की भिड़ंत हो गयी. हादसे के बाद ट्रेकर सड़क पर पलट गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों की मदद से घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक ट्रेकर चालक है, जिसका नाम शंभू सरकार है. मृतकों में तीन महिलाएं भी हैं, जिनकी शिनाख्त नमिता सरकार, बीनूरानी सरकार और चंपा सरकार के रूप में हुई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है.घटना की वजह से कांदी-बहरमपुर राजमार्ग पर थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel