कल्याणी. जम्मू-कश्मीर में तैनात नदिया जिले के एक जवान की कार्यस्थल पर ही संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. शांतिपुर के अमित हाल्दार करीब 12 साल पहले बीएसएफ कमांडर के तौर पर सेना में शामिल हुए थे. उनका घर नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत हरिपुर ग्राम पंचायत के गोभागर कॉलोनी में है. शव उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. नियुक्ति के बाद अमित ने कृष्णानगर के सीमानगढ़ में प्रशिक्षण लिया. तब वह बनगांव बैरक में थे. वहां से एक बार कश्मीर में भी पोस्टिंग हुई थी. फिर वहां से राजस्थान चले गये. उनकी शादी भी 10 साल पहले हुई थी. घर पर एक बेटी भी है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उन्हें गत शुक्रवार को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी. बताया गया कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गत गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गयी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह या फिर अन्य कारण थे. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है