कोलकाता.
कालीगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वाममोर्चा ने भी कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन किया है. 19 जून को यहां उपचुनाव होना है. बुधवार को उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची कांग्रेस ने जारी की. सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से लेकर गुलाम अहमद मीर, दीपा दासमुंशी तक के नाम शामिल हैं. 34 लोगों को प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. हालांकि तृणमूल में शामिल होने के कारण शंकर मालाकार का नाम सूची से हटा दिया गया है.बुधवार को ही शंकर मालाकार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से भी बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह दिवंगत सोमेन मित्रा के पुत्र रोहन मित्रा को लाया गया है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. कुछ और नामों को शामिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है