कुल्टी पुलिस ने सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा, तलाश में मिला ब्राउन शुगर
आसनसोल/कुल्टी. कुल्टी थाना क्षेत्र अपराधियों का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां हर प्रकार की अपराधिक गतिविधियां काफी तेजी से हो रही है, जिसका खुलासा भी पुलिस कर रही है लेकिन अंकुश नहीं लग रहा है. सोमवार शाम को कुल्टी थाना पुलिस ने एलसी मोड़ के पास सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा. जांच के क्रम में उसके पास से 107 ग्राम ब्राउनसुगर बरामद हुआ. युवक का नाम नसीरुद्दीन विश्वास (32) है और वह मुर्शिदाबाद इलाके का निवासी है. यह ब्राउनसुगर उसे कहां से मिला और यहां किसे सप्लाई करना था? इससे पहले कितने बार वह यहां आकर लोगों को ड्रग्स सप्लाई किया है और उसके ग्राहक कौन-कौन हैं? इसकी जानकारी हासिल करने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि उसके अन्य साथियों को वह जल्द पकड़ लेगी.गौरतलब है कि कुल्टी थाना क्षेत्र इलाके दो-दो मिनी गन फैक्ट्री पकड़ा गया है. हथियारों का जखीरा पकड़ा गया. गांजा की भारी खेप अनेकों बार पकड़ा गया. ब्राउनसुगर, हेरोइन की भी अनेकों खेप पकड़े गये. मोबाइल छिनतई और चोरी का सबसे बड़ा गिरोह इसी थाना क्षेत्र इलाके में सक्रिय है. जिसका खुलासा भी अनेकों बार हुआ है. दिन दहाड़े शूटआउट की घटनाएं भी यहां आम है. साइबर अपराधियों का यह गढ़ माना जा रहा है, अनेकों साइबर अपराधी यहां के गिरफ्तार हुए. सोनागाछी के बाद राज्य का सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया लच्छीपुर इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत होने के कारण अपराधियों का मूवमेंट यहां ज्यादा होता है और पकड़े भी जाते हैं. पुलिस की सक्रियता के बावजूद भी अपराध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. रेडलाइट एरिया होने के कारण नशे का करोबार यहां काफी तेजी से बढ़ा है.
लालगोला से ड्रग्स की खेप आती है कुल्टी, पकड़े गये कारोबारियों का खुलासा
मुर्शिदाबाद जिला के लालगोला इलाके से ड्रग्स (ब्राउनसुगर, हेरोइन आदि) कुल्टी सहित पश्चिम बर्दवान जिला के विभिन्न इलाकों में आता है. इसका खुलासा अनेकों बार हो चुका है. ड्रग्स के साथ जब भी कोई आरोपी गिरफ्तार होता है तो यह जानकारी मिलती है कि लालगोला इलाके से वह ड्रग्स लेकर सप्लाई करने आया था. यहां उनके स्थानीय एजेंट भी हैं. पिछली बार नियामतपुर फांडी पुलिस ने ड्रग्स के साथ बाइक से जाते दो लोगों को पकड़ा था. जिसमें एक स्थानीय युवक था और दूसरा मुर्शिदाबाद का था. इसबार भी पुलिस ने मुर्शिदाबाद के ही युवक नसीरुद्दीन को 107 ग्राम ब्राउनसुगर के साथ पकड़ा है. वह मुर्शिदाबाद से बस में करके बराकर बस स्टैंड तक पहुंचा. यहां से निकला तो पुलिस को सूचना मिल गयी कि मुर्शिदाबाद का एक युवक ड्रग्स लेकर आया है. एलसी मोड़ के पास उसे पकड़ लिया, जांच में ड्रग्स मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है