एसडीओ, विधायक, चेयरमैन सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण हुगली. जिले के चांपदानी नगरपालिका क्षेत्र और सिंगुर ब्लॉक के बीच एक नयी सड़क बनाने की योजना बनायी गयी है. यह सड़क जीटी रोड के पास डीवीसी कैनल से शुरू होकर गोरजी मोड़ के पास दिल्ली रोड से जुड़ेगी. सड़क डीवीसी नहर के किनारे बनायी जायेगी. इसका प्रस्ताव हुगली जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने पीडब्ल्यूडी के नबान्न मुख्यालय को बहुत पहले भेजा था. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य चाहती हैं कि हुगली का सर्वांगीण विकास हो. इसके अलावा भी कई अन्य योजनाओं को सार्थक रूप देने में वह जुटी हुई हैं. परियोजना के तहत रेलवे लाइन को पार करने के लिए एक रेल ओवरब्रिज भी बनाया जायेगा. इसी सिलसिले में सोमवार को चांपदानी जीटी रोड से लेकर भद्रेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच प्रस्तावित स्थल पर एक संयुक्त निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन, चंदननगर के एसडीओ विष्णु दास, चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, सिंचाई विभाग के अधिकारी, रेलवे और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. चेयरमैन सुरेश मिश्रा के निर्देश पर निरीक्षण के लिए रास्ता साफ कराया गया, जिससे टीम स्थल तक पहुंच सकी. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने रेलवे अधिकारियों को जरूरी एनओसी जारी करने के लिए कहा ताकि जमीन से संबंधित काम शुरू किया जा सके. विधायक अरिंदम गुईन ने कहा कि यह परियोजना चांपदानी, भद्रेश्वर और बैद्यवाटी के लोगों के लिए लाभकारी होगी. इससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है