विधानसभा में कानून मंत्री ने दी जानकारी, 500 करोड़ की लागत से बना है नया परिसर
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के नये स्थाई भवन व परिसर का 12 जुलाई को उद्घाटन हो सकता है. राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी. उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर से विधायक सुमन कांजीलाल ने प्रश्नकाल के दौरान यह सवाल किया था कि जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के नये भवन का उद्घाटन कब होगा? उसी के जवाब में कानून मंत्री ने सदन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं. मंत्री ने बताया कि जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्किट बेंच का नया स्थाई भवन व परिसर बना है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. इसके निर्माण पर राज्य सरकार ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. राज्य सरकार ने ही इसके लिए अपनी जमीन भी दी थी. मंत्री ने बताया कि सर्किट बेंच के नये स्थायी भवन से उत्तर बंगाल के लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी. इधर, जिला प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि सर्किट बेंच की मुख्य इमारत पांच मंजिली है, जिसमें मुख्य न्यायाधीश और 10 अन्य अदालतें हैं. इसके अलावा एक पुस्तकालय, वकीलों के लिए छह कमरे, कानूनी सेवा प्राधिकरण के लिए जगह, एक ध्यान कक्ष, एक डेटा सेंटर और महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवता, साॅलिसिटर जनरल, सरकारी वकीलों और अन्य के कार्यालय हैं. नये परिसर में मुख्य न्यायाधीश और 10 अन्य न्यायाधीशों के लिए आवास, कर्मचारियों के 80 क्वार्टर, एक सभागार, न्यायाधीशों के लिए एक क्लब, पुलिस बैरक, एक डाकघर, एक बैंक, पार्किंग स्थल और एटीएम काउंटर भी बनाये गये हैं.
नये स्थाई भवन व परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है