25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश भाजपा ने 25 संगठनात्मक जिला के नये अध्यक्षों के नामों की घोषणा की

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में 25 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों की सूची प्रकाशित कर दी है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने नये नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी है.

कोलकाता.

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में 25 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों की सूची प्रकाशित कर दी है. प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची के अनुसार, आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने नये नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी है.

सूची के अनुसार, नवनिर्वाचित 25 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों में 15 नये चेहरे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, शेष 18 संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के नाम जल्द ही घोषित किये जायेंगे.

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार केंद्रीय मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री भी हैं. चूंकि भाजपा ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की नीति पर चलती है, इसलिए पश्चिम बंगाल में पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मजूमदार का प्रतिस्थापन अपरिहार्य है. पार्टी के राज्य महासचिव और विधायक दीपक बर्मन, जो आंतरिक संगठनात्मक चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर थे. उनके द्वारा जारी 25 नवनिर्वाचित संगठन जिला अध्यक्षों की सूची के अनुसार, जिन 25 संगठनात्मक जिलों के नये अध्यक्ष चुने गए हैं, उनमें से छह उत्तर बंगाल से हैं और शेष 19 दक्षिण बंगाल से.

बंगाल में भाजपा के संगठनात्मक जिलों की संख्या है 43

पश्चिम बंगाल में भाजपा के संगठनात्मक जिलों की कुल संख्या 43 है, जिसमें पूरे राज्य में 42 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और 294 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक राज्य समिति सदस्य ने कहा कि एक बार संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की अंतिम और कुल सूची घोषित हो जाने के बाद, पश्चिम बंगाल में पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel