परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया
प्रतिनिधि, खड़गपुरझाड़ग्राम शहर में स्थित झाड़ग्राम मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में एक गर्भवती महिला के प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गयी, जिससे अस्पताल परिसर में बवाल मचा. मृतक बच्चे के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. मालूम हो कि जामबनी थाना के गिधनी निवासी सुब्रत सेतुआ की गर्भवती पत्नी नीलंजना सेतुआ को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. नीलंजना को प्रसव पीड़ा काफी होने के कारण परिजनों ने सीजर करने की बात कही, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें बताया कि नाॅर्मल डिलिवरी होगी. ठीक तरह से चिकित्सा ना होने और प्रसव पीड़ा होने के कारण परिजनों ने चिकित्सक से कहा कि वे नीलंजना को रीलीज कर दे, वे उसे प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर जायेगे, लेकिन चिकित्सक ने रिलीज करने से इंकार किया. नीलंजना ने प्रसव के दौरान एक मृत बच्चे को जन्म दिया. जानकारी मिलने के बाद मृत बच्चे के परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिससे कुछ देर के लिए अस्पताल की परिस्थिति काफी उग्र हो गयी. पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति को सामान्य किया गया. परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जायेगी, अगर लापरवाही बरती गयी है और कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है