कोलकाता. विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के मामले में खड़दह इलाके से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. दोनों के नाम सनाउल्लाह खान और मोहम्मद अकबर अली खान हैं. पीड़ित न्यूटाउन निवासी प्रतिपजीत ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि निवेश के नाम पर जालसाजों ने उससे ठगी की थी. उन्हें मोटी रिटर्न देने का झांसा देकर विभिन्न समयों में कुल 3.1 लाख रुपये लिए थे. अंत में ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने शिकायत की. पुलिस ने जांच करते हुए खड़दह थाना के अंतर्गत न्यू कॉलोनी इलाके से दोनों को दबोचा. गिरफ्तार दोनों के पास से अपराध से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है