27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेरर फंडिंग: कोलकाता सहित 15 जगहों पर एनआइए ने ली तलाशी

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए एक शख्स को लिया हिरासत में

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए एक शख्स को लिया हिरासत में कोलकाता में इकबालपुर, मोमिनपुर, पार्क सर्कस, बेनियापुकुर व अलीपुर में दबिश कोलकाता. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) के अधिकारियों ने शनिवार को पश्चिम बंगाल समेत देशभर में लगभग 15 जगहों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि यह अभियान पाकिस्तान से जुड़ी आतंकी गतिविधियों से संबंधित मिली सूचनाओं, कुछ बड़े वित्तीय लेन-देन, टेरर फंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चलाया जा रहा है. हालांकि, एनआइए ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. पश्चिम बंगाल के अलावा एनआइए ने उत्तर प्रदेश, असम, नयी दिल्ली, हरियाण, महाराष्ट्र व राजस्थान में अभियान चलाया है. कोलकाता में इकबालपुर, मोमिनपुर, पार्क सर्कस, अलीपुर और बेनियापुकुर स्थित ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दबिश दी. एनआइए के अधिकारियों के साथ ही सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी साथ रहे. सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह मोमिनपुर स्थित एक टूर एंड ट्रैवल्स संस्थान के कार्यालय में एनआइए के अधिकारी पहुंचे. बताया जा रहा है कि वहां लेन-देन से संबंधित कुछ तथ्यों की जानकारी ली गयी है. इसके अलावा पार्क सर्कस इलाके से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वह पेशे से एक होटल का सुरक्षाकर्मी है. बताया जा रहा है कि वह तपसिया स्थित एक होटल में भी काम कर चुका है. खबर लिखे जाने तक एनआइए का अभियान जारी था. अभियान के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण व अन्य सामान जब्त किये जाने की बात सामने आ रही है. गौरतलब है कि एनआइए ने हाल ही में पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी के अधिकारियों के साथ भारत की खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) मोतीराम जाट को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि पूछताछ में उससे कई अहम तथ्य मिले हैं. जाट पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तैनात था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ दिनों पहले ही उसका दिल्ली में तबादला हुआ था. इसी के बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला किया गया, जिसमें 26 पर्यटक मारे गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel