कोलकाता. राज्य के सीमावर्ती जिले मुर्शिदाबाद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिकों से भरी एक गाड़ी को जब्त कर लिया. वाहन में सवार आठ बांग्लादेशी नागरिकों के साथ-साथ एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है. यह घटना शनिवार रात मुर्शिदाबाद थाना क्षेत्र के गौरीबाग ब्रिज के पास की है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन आठों बांग्लादेशी नागरिकों को रानीनगर थाना क्षेत्र निवासी जमाल शेख नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से भारत लाया गया था. पुलिस का मानना है कि यह मामला मानव तस्करी या अवैध घुसपैठ से जुड़ा हो सकता है. पकड़े गये भारतीय नागरिक की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए गहन पूछताछ जारी है. गिरफ्तार किये गये बांग्लादेशी नागरिकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इनका संबंध बांग्लादेश के राजशाही, खुलना, नोरेल और सतखीरा जिलों से बताया जा रहा है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन सभी को भारत क्यों लाया गया, इनकी मंज़िल क्या थी और इनके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है.
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उन्हें रविवार को जिला अदालत की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत इस्तेमाल की गयी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.घटना के बाद जिला प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है. सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ समय में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवेश की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनमें तस्करों और स्थानीय सहयोगियों की भूमिका भी सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है