परिजनों ने प्रशासन से लगायी मदद की गुहार
प्रतिनिधि, बारासात. ईरान-इस्राइल के जंग के बीच उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा के तीन परिवार के नौ सदस्य ईरान में फंसे हुए हैं. जिला प्रशासन सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों में देगंगा के सलीम अली मंडल, शिवली बीवी और इनके दो संतान, साथ ही गफूर मंडल, शुक्राण बीवी, अकरम मंडल, शाहिद अली गायन और मुस्लिमा बीबी हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, सभी लोग गत मई में 30 तारीख को ईरान गये थे. इनके परिजनों का कहना है कि मंगलवार से उनसे बातचीत नहीं हो पा रही है. संपर्क नहीं हो पा रहा है. कुछ लोग जियारत, तो कुछ लोग पढ़ने के लिए गये और वहीं फंस गये. परिवार वालों ने प्रशासन से उनकी वापसी के लिए मदद की गुहार लगायी है. बारासात की एसडीओ सोमा दास ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर कोशिश की जा रही है. तीन महिलाएं, दो बच्चे सहित नौ लोग ईरान में फंसे हैं. जिला प्रशासन की ओर से नबान्न में होम एंड हिल अफेयर्स दफ्तर को सूचना दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है