कोलकाता. मुर्शिदाबाद की जंगीपुर नगरपालिका के चेयरमैन के खिलाफ पार्टी के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा के पार्षद भी उनके साथ हैं. जनप्रतिनिधियों ने चेयरमैन के खिलाफ यह प्रस्ताव पेश करते हुए आरोप लगाया है कि विकास कार्य बाधित हो रहा है और बोर्ड ठीक से काम नहीं कर रहा है. नगरपालिका के चेयरमैन मफिजुल इस्लाम हैं. बोर्ड को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. पार्टी ने इस मुद्दे को आंतरिक रूप से सुलझाने को कहा था. लेकिन गुरुवार को सत्ता पक्ष के आठ और विपक्ष के तीन पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी के पास पहुंचे. एक पार्षद ने कहा कि हर कोई जानता है कि बोर्ड कैसे काम कर रहा है. भाजपा नेता सुबल चंद्र घोष ने कहा कि हमने तृणमूल संचालित बोर्ड के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है. यह समर्थन हमारे एकमात्र पार्षद ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है