26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 अप्रैल से दक्षिण-पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन पर जारी है नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य

दक्षिण-पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण टर्मिनल स्टेशन के रूप में सांतरागाछी को विकसित करने के उद्देश्य से 30 अप्रैल से स्टेशन के रेलवे यार्ड में नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है.

सोमवार सुबह से हावड़ा-सांतरागाछी में रेल यातायात सामान्य हो जाने की उम्मीद

कोलकाता. दक्षिण-पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण टर्मिनल स्टेशन के रूप में सांतरागाछी को विकसित करने के उद्देश्य से 30 अप्रैल से स्टेशन के रेलवे यार्ड में नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है. प्लेटफार्म चार व पांच पर रेल लाइन पर केंद्रित गतिविधियों के कारण शनिवार को सबसे अधिक ट्रेनें रद्द की गयीं. इस दिन 14 एक्सप्रेस ट्रेनें और 56 लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे सूत्रों ने बताया है कि शनिवार के बाद रविवार को भी छह एक्सप्रेस ट्रेनें और 32 लोकल ट्रेनें रद्द रहीं.

इस कार्य के लिए 30 अप्रैल से अब तक दो सौ से अधिक रेलगाड़ियां रद्द की जा चुकी हैं. परिणामस्वरूप दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

बताया गया है कि कई लोग लंबी दूरी की बसों में ऊंचे किराए पर यात्रा करने को मजबूर हैं. विभिन्न ट्रेनों के रद्द होने से हुई असुविधा के अलावा, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस के असामान्य विलंब से यात्रियों को विशेष रूप से असुविधा हुई है. आरोप है कि पिछले कई दिनों से ट्रेन समय पर नहीं चल रही है. शनिवार को पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस पांच घंटे देर से रवाना हुई. हावड़ा स्टेशन के विकल्प के रूप में सांतरागाछी के विकास के तहत उस स्टेशन पर लगभग एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली पांच मंजिली इमारत, एक पार्किंग स्थल और कोना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला एक रैंप बनाया गया है. उस स्टेशन के अलावा, हावड़ा और शालीमार स्टेशनों से ट्रेनों की सुचारू आवाजाही के लिए एक दो-तरफ़ा लाइन और एक फ्लाईओवर भी जोड़ा जा रहा है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह से रेल यातायात सामान्य हो जाने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel