26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी गंवाये गैर शिक्षाकर्मियों ने हावड़ा सीपी से की मुलाकात

मुख्य सचिव के साथ बैठक की तारीख नहीं मिलने से निराश हैं आंदोलन कर रहे कर्मचारी

मुख्य सचिव के साथ बैठक की तारीख नहीं मिलने से निराश हैं आंदोलन कर रहे कर्मचारी हावड़ा. नौकरी गंवा चुके गैर शिक्षाकर्मियों व ऐक्य मंच के सदस्यों ने बुधवार को हावड़ा पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी से मुलाकात की. इस बैठक में मंच के आठ प्रतिनिधि शामिल थे. हावड़ा पुलिस कमिश्नर के साथ बार-बार बैठकों के बाद भी मुख्य सचिव के साथ नौकरी गंवाने वालों, कर्मचारियों और बेरोजगार लोगों की चर्चा की तारीख नहीं मिलने के कारण ये वंचित उम्मीदवार आक्रोश में हैं. इस बार की बैठक में इसका हल निकालने के लिए कोशिश करने की बात कही गयी. ऐक्य मंच के संयोजक आशीष खामराई ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के साथ बैठक के जरिए समाधान चाहते हैं, लेकिन प्रशासन कहता है कि हमें पहले मुख्य सचिव से मिलना होगा, लेकिन वह भी नहीं हो रहा है. दरअसल सरकार का रवैया हमेशा समाधान से पीछे हटने का रहा है, यही वजह है कि आज हम सभी को भ्रष्टाचार के कारण सड़क पर दिन गुजारने पड़ रहे हैं. मंच के संयोजकों में से एक देबाशीष विश्वास ने कहा, ‘अगर सात दिनों के अंदर नबान्न में मुख्य सचिव के साथ वार्ता की तिथि घोषित नहीं की गयी, तो सरकार भविष्य में होने वाले आंदोलन की कल्पना भी नहीं कर सकती. हम समस्या का समाधान चाहते हैं, लेकिन सरकार ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel