कोलकाता.
कोलकाता नगर निगम अब मलमूत्र के प्रोसेसिंग के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. बुधवार को मेयर फिरहाद हकीम ने स्लॉज ट्रीटमेंट वाहन का आधिकारिक उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य देवब्रत मजूमदार भी उपस्थित थे. पहले शहर में मलमूत्र को अलग-अलग स्थानों पर प्रोसेस किया जाता था, लेकिन अब यह पूरा काम एक ही वाहन के जरिए किया जा सकेगा. लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह वाहन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है. इसके जरिये तरल पदार्थ को पूरी तरह प्रोसेस कर अलग करना संभव होगा.भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुगम रहेगा इस्तेमाल : मेयर फिरहाद हकीम ने जानकारी दी कि इस आधुनिक वाहन में ट्रीटमेंट प्लांट भी लगा है, जिससे मल का संपूर्ण निस्तारण संभव हो सकेगा. आम तौर पर भीड़भाड़ वाले या संकरे इलाकों में ट्रीटमेंट वाहन पहुंच नहीं पाते. लेकिन इस नये वाहन में लगभग 360 फीट लंबा सेक्शन पाइप है, जिसे आसानी से दूर तक फैलाया जा सकता है. इससे वह इलाके भी कवर हो सकेंगे, जहां वाहन नहीं पहुंच पाता. समय के साथ निगम ने सफाई व्यवस्था में कई जरूरी बदलाव किये हैं. अब इन सुधारों के तहत पूरा मल प्रबंधन इस एक अत्याधुनिक वाहन से ही हो सकेगा, जिससे पुरानी असुविधाएं समाप्त हो जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है