21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशविरोधी पोस्ट करने पर युवक अरेस्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण परिस्थितयों के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया पर देशविरोधी टिप्पणी, पोस्ट व बयान से दूर रहने का निर्देश जारी किया गया था. इसके बावजूद हुगली जिले में बार-बार इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. इससे पहले बलागढ़ व पांडुआ से दो युवकों को इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब मगरा थाना क्षेत्र से बांसबेड़िया के कलबाजार निवासी मोहम्मद वकील नामक एक युवक को सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

हुगली.

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण परिस्थितयों के बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया पर देशविरोधी टिप्पणी, पोस्ट व बयान से दूर रहने का निर्देश जारी किया गया था. इसके बावजूद हुगली जिले में बार-बार इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. इससे पहले बलागढ़ व पांडुआ से दो युवकों को इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब मगरा थाना क्षेत्र से बांसबेड़िया के कलबाजार निवासी मोहम्मद वकील नामक एक युवक को सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

आरोप है कि उसने राफेल लड़ाकू विमान को लेकर फेसबुक पर उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बताया जा रहा है कि आरोपी वकील की सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. भाजपा कार्यकर्ता देवजीत मुखोपाध्याय ने मगरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को आरोपी को चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भारत विरोधी पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर भारत विरोधी वीडियो साझा करने के आरोप में बहरमपुर से असमत शेख नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. रांगा माटी ग्राम पंचायत का रहने वाला असमत शेख कट्टरपंथी इस्लामिक धर्मगुरु का एक आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया. पुलिस के अनुसार, वीडियो में भारत को टुकड़ों में बांटने की अपील और भड़काऊ भाषण थे, जिसकी भाषा और संदेश अत्यंत आपत्तिजनक थे. स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असमत शेख को बुधवार देर रात हिरासत में ले लिया. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो को हटा दिया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वीडियो कहां से आया और इसे साझा करने का उसका उद्देश्य क्या था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel