संवाददाता, कोलकाता.
जीवनतला के घुटियारी शरीफ पुलिस फांड़ी अंतर्गत इलाके में एक बच्ची को यौन उत्पीड़ित करने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध को हिरासत में हिरासत में लिया है. घटना बुधवार की है. आरोपी का नाम कृष्णपद मंडल है. इलाके में उसकी किराने की एक दुकान है. बताया जा रहा है कि नौ वर्षीया पीड़िता के पिता का निधन हो गया है. उसके बाद ही उसकी मां दूसरी जगह चली गयी है.
बच्ची अपने एक रिश्तेदार के घर में पल-बढ़ रही है. बच्ची वृद्ध की दुकान में गयी थी. काफी देर नहीं लौटने के बाद उसके रिश्तेदार उसे ढूंढ़ने निकले, तब उसे दुकान में ही पाया. बच्ची से बात करने पर उसने पूरी घटना के बारे में उन्हें बताया. इसके बाद आरोपी वृद्ध की इलाके के लोगों ने पिटाई की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता और आरोपी की मेडिकल जांच भी करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है