कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट इलाके में सोमवार रात दो नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई. ट्यूशन से साइकिल पर घर लौट रहीं इन छात्राओं को दो बाइक सवार युवकों ने रास्ते में रोका और कथित रूप से उनके साथ छेड़छाड़ की. घटना के बाद एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा. घटना तेहट्ट थाना क्षेत्र के चतिना इलाके की है. दोनों छात्राएं 11वीं कक्षा की हैं और ट्यूशन के बाद रात को साइकिल से अपने घर लौट रही थीं. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया. आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उनकी साइकिल रुकवा कर जबरन खींचने की कोशिश की और आपत्तिजनक प्रस्ताव दिये. छात्राओं के चिल्लाने पर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. खुद को घिरता देख आरोपी भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों ने थोड़ी दूर जाकर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. वहीं, दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से युवक को छुड़ा कर थाने ले गयी. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने उसी रात पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पकड़े गये युवक प्रशांत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है