28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34 लाख के नकली नोटों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नकली नोटों की तस्करी के पीछे बांग्लादेश लिंक होने का संदेह

नकली नोटों की तस्करी के पीछे बांग्लादेश लिंक होने का संदेह बशीरहाट. बांग्लादेश सीमा से सटे बशीरहाट के मटिया थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात अभियान चलाकर लगभग 34 लाख के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम शेख अब्दुल करीम उर्फ राजा है. आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. रविवार को बादुरिया के एसडीपीओ राहुल मिश्रा ने मटिया थाने में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि नकली नोटों की खेप कहां तस्करी की योजना थी, इन सबकी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी, छिनतई समेत कई मामले थे. हथियार रखने के मामले में छह माह पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ा था. छापेमारी में नोट के साइज के काफी अधिक पेपर भी बरामद हुए है. पुलिस का अनुमान है कि उन पेपर को ही मशीन के जरिये रुपये में छापने की योजना थी. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात मटिया थाने की पुलिस ने मटिया के खोलापोता इलाके में एक घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने घर से 33 लाख 56 हजार 300 रुपये के जाली नोट बरामद किये, जिसमें 200, 500 और दो हजार रुपये के नोट थे. 2000 के 1567 नोट, 500 रुपये के 327 नोट और 200 रुपये के 294 नोट थे. घटना के बाद से ही मकान मालिक फरार है. गिरफ्तार शेख अब्दुल करीम उक्त मकान मालिक का ही भाई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि घर में इतनी बड़ी मात्रा में जाली नोट कहां से आये और क्यों रखे गये थे. पुलिस का संदेह है कि कहीं इसके पीछे बांग्लादेशी लिंक होने का संदेह जताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel