संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के डाकघर मोड़ इलाके में एक ट्रैफिक पुलिस से मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
घटना बुधवार की है. बताया जा रहा है कि डाकघर मोड़ के पास गौड़ सरदार नामक एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच, उन्होंने एक ई-रिक्शा चालक और एक व्यक्ति के बीच झगड़ा होता देखा. वह वहां गये और बीच बचाव की कोशिश करने लगे, तभी आरोपी व्यक्ति ने उनसे मारपीट की. इतना ही नहीं. उसने स्थानीय ट्रैफिक पुलिस कियोस्क में भी तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी पकड़ा गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है