गोसाबा में रहने वाले युवक के नाम पर जारी जन्म प्रमाणपत्र को खुद का बताकर कराया था जमा
संवाददाता, कोलकाता.
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की मदद से पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले यूपी के एक युवक को कोलकाता के गार्डेनरीच इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम एहसान खान है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है. वह गार्डेनरीच इलाके में कुछ दिनों से रह रहा था. गोसाबा इलाके में रहने वाले एक युवक के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) सूत्र बताते हैं कि एहसान खान द्वारा जमा कराये गये दस्तावेजों की जांच की गयी तो पाया गया कि उसका जन्म प्रमाण पत्र नकली है. इसके बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि जांचकर्ताओं ने इसके पहले फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के सदस्यों में आजाद मलिक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक आजाद 2013 में बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसा था. आजाद ने अपना भारतीय पहचान पत्र बनवाने के लिए एक लाख रुपये खर्च किये थे. आजाद फर्जी पैन, वोटर और आधार कार्ड बनवाकर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाता था. आजाद कम से कम 100 बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भारतीय पासपोर्ट बनवा चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है