गुप्त सूत्रों से मिली थी जानकारी
हुगली. पुरशुड़ा के हेतमचक करमजातला इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की खबर पाकर पुलिस ने बुधवार की भोर में श्यामपुर इलाके के एक युवक को देशी रिवॉल्वर और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुरशुड़ा थाने की पुलिस ने की. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान श्यामपुर क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. बुधवार की सुबह जब वह युवक इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा था, तभी लोगों को उस पर शक हुआ और इस बारे में सूचना पुलिस को दी गयी. गुप्त सूत्रों से पहले ही पुलिस को इस बारे में जानकारी मिल चुकी थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने हेतमचक करमजातला इलाके को चारों ओर से घेर लिया और युवक को पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के दौरान तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी रिवॉल्वर और एक राउंड कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद उसे तुरंत थाने ले जाया गया और बुधवार को ही पुरशुड़ा थाने की पुलिस ने उसे आरामबाग अदालत में पेश किया. अदालत ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है ताकि मामले की और गहराई से जांच की जा सके. एसडीपीओ (आरामबाग) सुप्रभात चक्रवर्ती ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनकी टीम ने कार्रवाई की. युवक संदिग्ध रूप से इलाके में घूम रहा था. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से देशी रिवॉल्वर और कारतूस भी बरामद किया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है