कोलकाता
. सेकेंड हुगली ब्रिज यानी विद्यासागर सेतु की मरम्मत करने का फैसला लिया गया है. सब कुछ ठीक रहा तो, जून महीने में काम शुरू कर दिया जायेगा. चूंकि यह ब्रिज काफी व्यस्त है, इसलिए मरम्मत कार्य के दौरान एक लेन को बंद रखा जायेगा. मरम्मत कार्य रात को किया जायेगा. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है. नबान्न से मिली जानकारी के अनुसार, मरम्मत कार्य पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह काम जर्मनी की एक कंपनी को सौंपा गया है, जो कोलकाता की एक कंपनी के साथ मिलकर काम करेगी. पहले चरण में ब्रिज की 20 कमजोर हो चुकी केबल को बदला जायेगा. ये केबल ब्रिज को ऊपर की ओर खींचकर संतुलन बनाये रखते हैं. केबल को बदलने के बाद ब्रिज के ””बियरिंग”” को बदलने का काम शुरू होगा, जो पुल का संतुलन बनाये रखने का एक और महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस परियोजना को पूरा होने में लगभग 15 महीने लगने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है