28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोर्टल शुरू, कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्र आज से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

पैसे जमा करने के लिए पेमेंट गेटवे शुरू किया गया है. इस गेटवे का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जुलाई है

विकास भवन में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल किया लॉन्च

संवाददाता, कोलकाता

राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए सेंट्रलाइज्ड एडमिशन पोर्टल (डब्ल्यूबीसीएपी) लॉन्च किया. शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये पोर्टल लॉन्च किया. अब छात्र 18 जून को सुबह दस बजे से यूजी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस पोर्टल के जरिये राज्य के 17 विश्वविद्यालयों और 460 सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा.

श्री बसु ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, इसे अधिक पारदर्शी और छात्र-अनुकूल बनाने के लक्ष्य से सेंट्रलाइज्ड प्रणाली शुरू की गयी है. इस साल एक सिंगल ओटीपी आधारित लॉगिन सिस्टम की शुरूआत की गयी है. पिछली प्रणाली में छात्रों को मोबाइल और ईमेल दोनों पर भेजे गये ओटीपी का प्रबंधन करना पड़ता था, जिससे अक्सर निष्क्रिय या गलत ईमेल पतों के कारण जटिलताएं बढ़ जाती थीं. नया पोर्टल आवेदक द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर एक ही ओटीपी भेजेगा. इससे पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान छात्रों को लॉगिन समस्याओं और तकनीकी गड़बड़ियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

मंत्री ने बताया कि पैसे जमा करने के लिए पेमेंट गेटवे शुरू किया गया है. इस गेटवे का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसका खर्च राज्य सरकार उठायेगी. छात्र एक ही आवेदन के आधार पर कई कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे. पूरी पारदर्शिता के साथ कम्प्यूटरीकृत मेरिट सूची का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपनी योग्यता के आधार पर अपनी पसंद के कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे. किसी भी विद्यार्थी को प्रोविजनल एडमिशन लेने के लिए कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा. प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण पूरा होने के बाद कॉलेजों में विभिन्न विषयों में रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर फिर से मेरिट सूची प्रकाशित की जायेगी. मेरिट सूची के अनुसार, अगर, उनकी पसंद की सीटें जो उन्हें पिछली मेरिट सूची के आधार पर नहीं मिली हैं, रिक्त हैं, तो उन्हें मेरिट के आधार पर फिर से प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा, यानी अपग्रेडेशन का अवसर मिलेगा. ‘ऐसे में दोबारा पैसे देने की जरूरत नहीं है. एसएमएस और मेल के जरिये छात्रों को अपडेट मिलता रहेगा. यह रियल टाइम में डैशबोर्ड पर दिखायी देगा. इस ऑनलाइन प्रक्रिया में एक नया चैटबॉट ‘ बीना’ लाया गया है, जिसमें एआइ के माध्यम से छात्रों की क्वेरी के जवाब मिल सकते हैं.

अधिकतम 25 कॉलेजों के लिए कर सकेंगे आवेदन

मंत्री ने बताया कि एक छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज के क्रम में अधिकतम 25 आवेदन कर सकेगा. आवेदन की अंतिम तिथि तक वह छात्र अपनी पसंद के कॉलेज और विषयों की सूची में बदलाव कर सकेगा. आवेदन की अंतिम तिथि बीत जाने के बाद सिस्टम द्वारा तैयार मेरिट सूची एक निश्चित समय पर पोर्टल पर प्रकाशित की जायेगी. पहले चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई को समाप्त होगी. छात्र इस पोर्टल के माध्यम से अपनी मेरिट और पसंद के आधार पर सबसे अधिक प्राप्त विषय को ऑनलाइन जमा करके प्रोविजनल एडमिशन का अवसर ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel