छात्र नहीं आयेंगे स्कूल
संवाददाता, कोलकातासप्ताह के पहले दिन सोमवार को 21 जुलाई की जुलाई रैली है. लाखों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक इसमें शामिल होंगे. चूंकि, यह रैली शहर के बीचों-बीच है, इसलिए कई लोग कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में यातायात जाम की आशंका से डरे हुए हैं. रैली के दिन, यात्री अक्सर सड़कों पर यातायात जाम या बसों व टैक्सियों जैसे सार्वजनिक परिवहन की कमी की शिकायत करते देखे जाते हैं. कई अभिभावकों का कहना है कि वाहनों की कमी के कारण छात्रों को स्कूल से लौटते समय बहुत जल्दी करनी पड़ती है, काफी समस्या उठानी पड़ती है. स्कूल में भेजते समय भी अभिभावक काफी तनाव में रहते हैं. इसी को देखते हुए शहर के कई निजी स्कूल 21 जुलाई को ऑनलाइन क्लासेज लेंगे. छात्रों को स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया है.
पैरेंट्स मीटिंग के बाद निजी स्कूलों ने निर्णय लिया है. अभिभावकों को डर है कि उनके बच्चों को स्कूल से लौटते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसीलिए कई निजी स्कूलों ने 21 तारीख को छुट्टी घोषित कर दी है. कुछ स्कूलों ने फिर से अपने समय में बदलाव किया है. स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेज लेने का फैसला करते हुए सूचना जारी की है. हालांकि, निजी स्कूल बंद रहने के बावजूद, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल खुले रहेंगे. निजी स्कूलों में कलकत्ता गर्ल्स, प्रैट मेमोरियल, ला मार्टिनियर सेंट जेम्स, डीपीएस मेगासिटी और डीपीएस, रूबी पार्क बंद रहेंगे. जो स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं होंगी, वे हैं ला मैटिनिएरेस ब्वॉयज और गर्ल्स स्कूल द्वारा जारी अधिसूचना में इसका उल्लेख किया गया है. सोमवार को एक बड़ा राजनीतिक जुलूस है, इसलिए लोअर नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं. जिन सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं में यूनिट टेस्ट हैं. इस टेस्ट की तिथि बदलकर मंगलवार, 22 जुलाई कर दी गयी है. ला मार्टिनियर और बीएसएस स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं होंगी. साउथ पॉइंट स्कूल की कक्षाएं उस दिन रद्द कर दी गयी हैं. शनिवार को कुछ स्कूलों ने अभिभावकों के साथ बैठक की और निर्णय लिया. श्री शिक्षायतन स्कूल में कक्षाएं लगेंगी, लेकिन स्कूल की छुट्टी 10:30 बजे तक घोषित कर दी गयी है. शनिवार को कुछ और स्कूलों के बंद होने का नोटिस जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है