28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली: ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, एक युवक गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग की आड़ में चल रहे एक बड़े ठगी के रैकेट का खुलासा हुआ है

प्रतिनिधि, हुगली.

ऑनलाइन शॉपिंग की आड़ में चल रहे एक बड़े ठगी के रैकेट का खुलासा हुआ है. यह गिरोह कोलकाता के तपसिया से ऑपरेट हो रहा था और हिंदमोटर में महंगे मोबाइल फोन की डिलीवरी ली जा रही थी. स्थानीय लोगों की सतर्कता से एक युवक को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना हिंदमोटर के पुराने पोस्ट ऑफिस क्षेत्र की है.

यहां के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने कई दिनों से एक अज्ञात युवक को ऑनलाइन डिलीवरी एजेंटों से बार-बार महंगे मोबाइल फोन लेते देखा था. युवक न तो स्थानीय था और न ही किसी घर पर डिलीवरी ले रहा था. वह खुलेआम सड़क किनारे फोन रिसीव कर रहा था, जिससे लोगों को शक हुआ. रविवार दोपहर करीब एक बजे जब वही युवक एक डिलीवरी ब्वॉय से मोबाइल फोन ले रहा था, तो स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया. पूछताछ करने पर उसके जवाबों में विरोधाभास दिखा. सख्ती से पूछे जाने पर युवक ने अपना नाम महबूब अंसारी (झारखंड के मधुपुर का निवासी) बताया. उसने खुलासा किया कि वह यह काम कोलकाता के तपसिया इलाके के वाजिद नामक व्यक्ति के कहने पर करता था.

महबूब को हर मोबाइल रिसीव करने के लिए 500 मिलते थे और उसका काम सिर्फ डिलीवरी एजेंट से फोन लेकर वाजिद तक पहुंचाना था. लोगों को संदेह है कि यह एक संगठित ठगी गिरोह है, जो अलग-अलग लोगों के नाम और बैंक खातों का उपयोग करके महंगे मोबाइल फोन ऑनलाइन खरीदते हैं. फिर पुलिस की नजर से बचने के लिए किसी दूसरे जिले में किराये के व्यक्ति के जरिए डिलीवरी लेते हैं. बाद में इन फोनों को बेचकर गिरोह पैसे कमाता है. उत्तरपाड़ा थाना पुलिस ने महबूब अंसारी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने इस गिरोह के सरगनाओं को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel